इंदौर। जिले में आत्महत्याओं के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के परदेशी पुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में युवक ने की खुदकुशी, परिजन को फांसी पर झूलता मिला शव - Indore collector
इंदौर के परदेशी पुरा थाना क्षेत्र में खुदकुशी का मामला सामने आया है. जहां रहने एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर की बताई जा रही है. यहां रहने वाले जुगल डोरिया ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब घर के सभी सदस्य किसी काम के लिए घर के बाहर गए हुए थे. परिजन जब लौटकर आए तो काफी देर तक उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन जब जुगल के द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया, तो खिड़की में से झांककर देखने पर पता चला की जुगल फांसी के फंदे पर झूल रहा है. परिजन ने दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और फांसी के फंदे पर झूल रहे जुगल को नीचे उतारकर इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस परिजन के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक का घर में विवाद चल रहा था और तनाव में आकर उसने ये जानलेवा कदम उठाया है, मृतक ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है.