इंदौर। शहर की जूनी इंदौर पुलिस ने एक ऐसे सिरफिरे अधेड़ उम्र के व्यक्ति को छेड़छाड़ के अपराध में गिरफ्तार किया है, जो अपने ही घर की पास में रहने वाली महिला के घर से उसके अंडर गारमेंट्स चोरी करता था. आरोपी ने कई बार महिला का पीछा कर उसके साथ जोर- जबरजस्ती और छेड़छाड़ करने का प्रयास भी किया. महिला ने एक दिन रंगे हाथों आरोपी को चोरी करते हुए पकड़ लिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा :पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराएं भी बढ़ाई हैं. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने ही पास में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाई. आरोपी काफी समय से महिला का पीछा कर उससे बात करने का प्रयास कर रहा था. आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने के कोशिश भी की थी, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और वह सारी हदें पार करते हुए महिला के घर में घुसकर महिला के अंडर गारमेंट्स चोरी करने लगा.