इंदौर। इंदौर आईजी ने गुरुवार को ही अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुंडे और बदमाशों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जहां जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी और सीएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
आपसी विवाद में दोस्त की हत्या, मृतक पर है कई मामले दर्ज - हत्या का मामला
इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र में युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं मृतक क्षेत्र का कुख्यात बदमाश था जिस पर कई गंभीर आरोप दर्ज हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
![आपसी विवाद में दोस्त की हत्या, मृतक पर है कई मामले दर्ज Man murdered in indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9781701-thumbnail-3x2-k.jpg)
शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के स्नेह लता गंज पर दो दोस्तों में बाइक को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी शुरू हो गई. जिसमें अभिषेक ने अपने ही दोस्त भूपेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि मृतक क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश है और उस पर हत्या लूट जैसे कई अपराध विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है. वारदात के बाद से ही अभिषेक फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं मंगलवार से गुरुवार तक आईजी ने इंदौर शहर के कई थानों का दौरा किया व आला अधिकारियों की बैठक लेकर गुंडों और बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. लेकिन आईजी से मिले निर्देशों को अमल में लाने से पहले ही बदमाश सक्रिय हो गए और उन्होंने इस तरह से हत्याकांड की वारदात को अंजाम दे दिया.