इंदौर। पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को अब वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए 84 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत विदेश में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट और नौकरी पेशा लोगों के लिए तय की गई है. इन लोगों को दूसरे डोज के लिए पंजीयन करने के लिए आधार कार्ड से न होते हुए तब पासपोर्ट से किया जाएगा.
दूसरे डोज में था 84 दिन का गैप
वैक्सीनेशन प्रभारी प्रवीण जड़िया ने बताया कि कई लोग विदेश यात्रा वाले अपनी समस्या लेकर आते थे. मुख्य समस्या यह होती है कि विदेश यात्रा करने के लिए खास तौर पर यूएस जाने के लिए चाहे वह पढ़ाई के लिए हो या जॉब के लिए पहले और दूसरे डोज में जो 84 दिन का गैप था. वह काफी लंबा हो जाता था, जिसके चलते वीजा टिकट और जॉब की ज्वाइनिंग संबंधित समस्याएं आ रहीं थीं.