मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेसहारों का 'सोशल सहारा'! महीनों बाद बिछड़े पति-पत्नी को मिलाया

इंदौर में पिछले दिनों निगम कर्मियों के कृत्य से भले ही शहर की किरकिरी हुई है, लेकिन इसके जरिए महीनों से गुमशुदा लोग अपने परिवार से भी मिलने लगे हैं.

मिले बिछड़े दंपति

By

Published : Feb 3, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 6:16 PM IST

इंदौर।सफाई में लगातार 4 साल से देश में नंबर वन इंदौर बीते दिनों निगम कर्मियों के कृत्य को लेकर देशभर में शर्मसार हुआ था. इसमें कई लोग परिवार से अलग हो गए तो कई घटना के वायरल वीडियो फोटो के जरिए अपने परिवार से मिल भी गए. इन्ही में से एक हैं दामोदर नगर के रहने वाले अनिल सालवी.

मिले बिछड़े दंपति

बुजुर्गों को शहर से बाहर छोड़ने वाले वीडियो और फोटो देख अनिल सालवी की पत्नी पुष्पा सालवी ने नगर निगम अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें बताया कि अखबारों में छपी तस्वीर में एक व्यक्ति उनके पति हैं, जिनके गुमशुदगी की रिपोर्ट चंदन नगर थाने में दर्ज है.

नगर निगम कर्मचारी ने पुष्पा सालवी को उक्त व्यक्ति के पास ले गए, जहां पुष्पा सालवी ने उसकी पहचान और उन्हें अपने साथ लेकर घर आ गईं. अब दोनों ही पति-पत्नी खुश हैं. लेकिन नगर निगमकर्मियों के बर्ताव से नाखुश भी की उन्होंने पति को घर लाने में कोई मदद नहीं की.

Last Updated : Feb 3, 2021, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details