मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से परेशान पति ने दे दी जान! जांच में जुटी इंदौर पुलिस

इंदौर में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शख्स का अपनी पत्नी से विवाद था, बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया.

Man committed suicide Indore
पत्नी से परेशान पति ने दे दी जान

By

Published : Jan 19, 2022, 4:05 PM IST

इंदौर। शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले आशीष कर्दम नामक एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वो अपनी पत्नी की प्रताड़नाओं से दुखी था और परेशानी में ऐसा कदम उठाया. आशीष की पत्नी अपने मायके में रहती है और दोनों के दो बच्चे भी हैं. दोनों का मामला कोर्ट में लंबित था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.

पत्नी से परेशान पति ने दे दी जान

पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का किया था केस
इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र निवासी आशीष ने बीती देर रात कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि आशीष की पत्नी ने उसके खिलाफ केस कर रखा था. उसने दहेज प्रताड़ना का केस कर रखा है, और बीते 3 सालों से वो अपने दो बच्चों के साथ मायके में रह रही थी. आरोप है कि आशीष को बच्चों से मिलने भी नहीं दिया जाता था, जिससे आशीष डिप्रेशन में था. हीरानगर पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details