इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में शराबी पति अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. जिसमें पत्नी तो बच गई, लेकिन वह खुद झुलस गया. वहीं बीच-बचाव में उसकी बेटी भी आग की चपेट में आ गई. जिसके बाद पिता और बेटी को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल की पहचान दिनेश के तौर पर की गई है.
पत्नी को आग लगाने पहुंचा पति खुद ही झुलसा, बेटी भी आई चपेट में - इंदौर पति-पत्नी के विवाद में झुलसा पति
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद का मामला सामने आया है. नशेड़ी पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, जिसमें पत्नी तो बच गई, लेकिन वह खुद झुलस गया.
पत्नी को आग लगाने पहुंचा पति खुद ही झुलसा
बता दें कि आरोपी पति एक गिफ्ट सेंटर चलाता है. उसकी पत्नी पूजा ने बताया कि बीते दिन उसका पति शराब पीकर दुकान में आया था. जिसके चलते दोनों में कहासुनी हो गई. इसी दौरान उसने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, जिसमें वो और उनकी 10 साल की बेटी झुलस गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Nov 22, 2019, 3:12 PM IST