इंदौर। मकरंद देउस्कर ने इंदौर पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाल लिया है. बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किए जाने के बाद सबसे पहले हरि नारायण चारी मिश्र को इंदौर की कमान सौंपी गई थी. उन्होंने इंदौर में बढ़ते क्राइम को देखते हुए अलग-अलग योजना बनाकर आरोपियों पर नकेल कसी. उनका ट्रांसफर भोपाल होने के बाद दूसरे पुलिस कमिश्नर के तौर पर मकरंद देउस्कर ने कार्यभार संभाला है.
मीडिया से रूबरू हुए नए पुलिस कमिश्नरःकार्यभार संभालते ही नए पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से रूबरू होते हुए इंदौर के बिगड़े ट्रैफिक को ठीक करने के साथ ही ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि महिला अपराध और साइबर क्राइम कम करने पर पुलिस का फोकस रहेगा. देउस्कर ने कहा कि पहले अपराधियों की कुंडली तैयार की जाएगी, फिर उनको दबोचने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.