इंदौर।इंदौर में सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार महिलाओं और युवतियों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. पूर्व में भी ऐसी कई शिकायतें पुलिस के पास पहुंची थीं. इसी कड़ी में इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत की है कि किसी व्यक्ति ने उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे कालगर्ल बनाकर बदनाम किया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शिकायत पर केस दर्ज :भंवरकुआं पुलिस ने शासकीय कैंपस में रहने वाली एक हाई प्रोफाइल महिला की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पीड़ित महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी कि उसके नाम से किसी ने फेसबुक आईडी बनाई. इस आईडी से अनाप-शनाप बातें लिखते हुए उसे कॉलगर्ल बताया गया है. इस शातिर ने उसके रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर भी उसमें लिख दिए हैं. इसके चलते उन नंबर पर कुछ लोगों के फोन आ रहे हैं. लगातार फोन आने से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है.