इंदौर।प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में जमकर हंगामा देखने को मिला. यहां पर हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई में कुछ लोगों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. हंगामा करने वाले सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर में अवैध कब्जा हटाने के दौरान हंगामा, कई लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - इंदौर में हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम
इंदौर में हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में जमकर हंगामा देखने को मिला. अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई में कुछ लोगों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने कइयों को गिरफ्तार कर लिया.
इंदौर
बोर्ड के डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर के मुताबिक एक व्यक्ति ने हाउसिंग बोर्ड के स्थान पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था, हाउसिंग बोर्ड ने कई बार इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन न्यायालय में जाने के कारण कार्रवाई रुक गई थी. अपने पक्ष में निर्णय आते ही हाउसिंग बोर्ड ने बिना देर किए, नगर निगम के सहयोग से विवादित कब्जे को ध्वस्त किया है.