इंदौर। एमडीएमए ड्रग्स तस्करी (MDMA Drug Smuggling) की पड़ताल में जुटी पुलिस रोजाना नए खुलासे कर रही है. इस गिरोह के सरगना अनवर लाला को गोवा पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लेकर गई है. इंदौर क्राइम ब्रांच गोवा के तस्करों के भी रिकॉर्ड खंगाल रही है, साथ ही गोवा पुलिस से भी तस्करों की जानकारी मांगी है. आने वाले समय में पुलिस उन तस्करों को भी पकड़ने की कोशिश करने की बात कह रही है. हाल ही में मेहजबीन सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
एमडीएमए ड्रग्स तस्करी के चार आरोपियों को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक अनवर लाला गोवा में ड्रग्स सप्लाई कर चुका है. गोवा पुलिस ने इंदौर पुलिस को बताया कि आरोपी अनवर लाला ने पूर्व में पकड़ाए टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल से करीब 30 किलो एमडीएमए ड्रग्स खरीदी थी. इसी ड्रग्स को उसने तीस करोड़ रुपए में गोवा में खपाया है.
पुलिस ने 27 दिसंबर 2020 को गोवा के एक होटल में MDMA ड्रग्स बेचने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था, जबकि तीन आरोपियों को उसी समय गिरफ्तार भी कर लिया था, जबकि अनवर लाला फरार हो गया था. गोवा पुलिस को अनवर लाला के इंदौर में पकड़े जाने की सूचना मिली तो उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई. पूर्व में गोवा पुलिस ने जिन तीन तस्करों को पकड़ा था, वो ड्रग्स विदेशी पर्यटकों तक महंगे रेट पर पहुंचाते थे, 100 ग्राम ड्रग्स विदेशी टूरिस्टों को दस लाख रुपए में देते थे.
गोवा पुलिस ने जब कार्रवाई की थी, तब अनवर लाला सहित गोवा के तस्कर स्ट्रांग फर्नांडीस, आंध्र प्रदेश के तस्कर वैलेंटाइन और मुंबई के अयान खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था, अनवर लाला गोवा पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया था. अब अनवर लाला भी पुलिस की गिरफ्त में है तो पुलिस तस्कर स्ट्रांग फर्नांडीज, वैलेंटाइन और अयान खान की जानकारी मांगी है.