मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किशनगंज में महाराष्ट्र के युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Kishanganj thana area

इंदौर के किशनगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. फ़िलहाल मामला सामने आने के बाद परिजनों ने कई तरह की आशंका भी जताई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

maharashtra-youth-dies-in-kishanganj-in-indore-police-engaged-in-investigation
इंदौर के किशनगंज में महाराष्ट्र के युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Apr 14, 2021, 7:18 AM IST

इंदौर।जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था. जहां युवक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां युवक की मौत हो गई. किशन गंज पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

इंदौर के किशनगंज में महाराष्ट्र के युवक की मौत
  • महाराष्ट्र का रहने वाला था युवक

इंदौर जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में फिर एक हत्या का घटना क्रम सामने आया है. महाराष्ट्र का रहने वाला युवक प्रवीण पवार किशनगंज क्षेत्र की मां विहार कॉलोनी में रूम लेकर रहता था और इंदौर में यात्री बस का चालक था वह परिवार वालों को ड्यूटी पर जाने का बोलकर निकला था, लेकिन घर वालों को अस्पताल से उसके घायल होने की खबर मिली, जहां उसकी कुछ देर बाद ही अस्पताल में मौत हो गई.

सागर: 4 दिनों से लापता युवक का मिला नर कंकाल

मृतक के परिजनों ने बताया कि वो पीथमपुर रोड पर अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गया था. वहां उसका किसी बात पर विवाद हुआ और ढाबे के लोगों ने उस पर प्लेट से हमला कर दिया. जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई और इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details