Mahakal Lok Controversy: कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोप पर VD शर्मा का पलटवार, कमलनाथ-दिग्विजय को बताया दलाल - वीडी शर्मा ने कमलनाथ को दलाल कहा
मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार किया है. वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को कमीशनखोर बताया है. बता दें महाकाल लोक में आंधी में गिरी सप्तऋषि कि मूर्तियों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं.
वीडी शर्मा
By
Published : May 31, 2023, 5:42 PM IST
कांग्रेस पर बोले वीडी शर्मा
इंदौर।उज्जैन के महाकाल लोक में विगत दिनों हुई तेज बारिश और आंधी में मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को प्रदेश का सबसे बड़ा कमीशनखोर बता दिया है. आज इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीडी शर्मा ने कहा आपदा में क्षतिग्रस्त होती है तो सरकार उसे लेकर संवेदनशील है. कोई दुर्घटना हुई है तो जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी, लेकिन जहां तक कांग्रेस के आरोपों का सवाल है तो मैं पूछना चाहूंगा को वल्लभ भवन को कमीशन खोरी का अडडा किसने बनाया था.
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कमीशन खोर:दरअसल हाल ही में महाकाल लोक परिसर में बड़ी संख्या में मूर्तियां आंधी और बारिश में टूट कर क्षतिग्रस्त हुई है. इस मामले में कांग्रेस ने महाकाल लोक के निर्माण में भाजपा सरकार की कमीशन खोरी को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाकाल लोक निर्माण के टेंडर को कांग्रेस शासनकाल के दौरान पास होना बताया था. आज इस मामले में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा मध्यप्रदेश में अगर कोई कमीशन खोर है तो वह कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं.
वीडी शर्मा का आरोप
कमलनाथ की सरकार ने किया था लूटने का काम: वीडी शर्मा ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा किसने बनाया था. ऑफिसर ऑन रिकॉर्ड पैसा किसके पास मिला था. आपके सिपहसालार जो इमरती देवी और सिलावट जी जानते हैं, वल्लभ भवन में आपको आए दिन लाओ और डालो लाओ और डालो करके पैसा इकट्ठा करते थे, वह कौन थे. उन्होंने कहा जहां तक प्राकृतिक आपदा का सवाल है तो यदि किसी प्रकार की आपदा आती है तो कई ऐसी चीजें होती हैं, जिसमें कोई चीजें प्रभावित होती हैं. सरकार इस पर संवेदनशील है. ऐसी कोई भी चीज होगी तो उसके बारे में भाजपा सरकार ना तो किसी को छोड़ेगी ना छोड़ती है कोई दुर्घटना हुई है तो उचित कार्रवाई करना चाहिए लेकिन मध्य प्रदेश को लूटने का काम इन दोनों लोगों ने किया था यह प्रमाणित है.
कांग्रेस ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप: बता दें उज्जैन के महाकाल लोक में रविवार को चले आंधी-तूफान में सप्तऋषि की 6 मूर्तियां गिर कर खंडित हो गई है. इस घटना के बाद कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. इस मामले की जांच को लेकर कमलनाथ ने सज्जन सिंह वर्मा के नेृत्तव में एक कमेटी भी गठित की थी. जहां बीते मंगलवार को कांग्रेस की टीम ने महाकाल लोक पहुंचकर निरीक्षण किया था. वहीं बुधवार को कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और शोभा ओझा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. साथ ही महाकाल लोक की मूर्तियों में चायनीज सामान इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है.