मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैग्नीफिसेंट MP इन्वेस्टर्स समिट आज, मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 11 बजे मैग्निफिसेंट एमपी समिट का शुभारंभ करेंगे. इन्वेस्टर्स समिट में देश और दुनिया के करीब 900 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे.

By

Published : Oct 18, 2019, 10:10 AM IST

मैग्नीफिसेंट MP इन्वेस्टर्स समिट आज

इंदौर। मैग्नीफिसेंट इन्वेस्टर्स समिट आज से शुरt होने जा रहा है. इसमें देश के बड़े उद्योगपति के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 11 बजे मैग्निफिसेंट एमपी समिट का शुभारंभ करेंगे. इन्वेस्टर्स समिट में देश और दुनिया के करीब 900 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे.

इस आयोजन के लिए 4 हॉल तैयार किए गए हैं, जहां दो सत्र में संबोधन होंगे, पहला सत्र 2.30 बजे और दूसरा सत्र 4 बजे शुरू होगा. यहां पर मुख्यमंत्री कमलनाथ उद्योगपति से वन टू वन चर्चा करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ CII के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद सीएम कमलनाथ मीडिया से चर्चा मैग्निफिसेंट में लेकर क्या कुछ हुआ है, उसके बारे में बताएंगे. शाम 7 बजे समिट का औपचारिक समापन हो जाएगा. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें मध्यप्रदेश समेत देश की कला-संस्कृति के बारे में बाहर से आए उद्योगपतियों को बताया जाएगा.

कौन-कौन होगा शामिल

मैग्निफिसेंट एमपी में 900 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होने इंदौर पहुंचे हैं. अब बात करें तो देश के बड़े औद्योगिक घरानों की, तो किर्लोस्कर ग्रुप से वाइस प्रेसिडेंट, टीवीएस एंड संस के आर दिनेश इंदौर पहुंच चुके हैं.

इनके अलावा एन बिरला, वाय गोयनका, एस मंडल, के गोविंदन कमलाकर समेत कई उद्योगपति पहुंचे हैं. आदित्य बिड़ला ग्रुप से कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज, टोयोटा विक्रम किर्लोस्कर और टाटा मोटर्स से गिरीश अरुण वाघ सहित कई अन्य बड़े उद्योगपति शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details