इंदौर। मध्य प्रदेश में नए सिरे से माफियाओं के खिलाफ (Action Against Mafia) एक बार फिर कार्रवाई शुरू हो गई है. इंदौर में प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन, नगर निगम समेत अन्य विभागों के संयुक्त दल ने की है. संयुक्त दल ने शहर के कनाडिया रोड क्षेत्र में माफिया के करोड़ों के अवैध निर्माण ध्वस्त (Illegal Constructions Worth Crores of Mafia Demolished) कर दिए. सुबह 5 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने माफिया को यह संदेश देने की कोशिश की है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इंदौर प्रशासन को बधाई दी है.
अवैध निर्माण पर पटेल परिवार का था आतंक
दरअसल हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शराब माफिया और भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई (Action Against Liquor Mafia and Land Mafia) के निर्देश दिए थे. इस क्रम में इंदौर में जिला प्रशासन, पुलिस समेत अन्य विभागों ने ऐसे तमाम लोगों की सूची तय की थी जो अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं. सूची तैयार करने के बाद प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को कनाडिया रोड स्थित प्रेम बंधन गार्डन पर पहुंची.
यहां पर भू-माफिया सलीम पटेल, सोहराब पटेल और यूनुस पटेल सीलिंग की जमीन पर अवैध तरीके से सैकड़ों दुकानें तान दी थी. जिसमें बड़ी संख्या में अवैध कुमटिया भी थी. जिन्हें किराए पर लिया गया था. बताया जाता है कि इस क्षेत्र में सलीम पटेल, सोहराब पटेल और यूनुस पटेल का लंबे समय से आतंक था. इन्होंने रोड की सीलिंग की जमीन पर लंबे समय से अवैध गुमटी में बनवा रखी थी. ये लोग गुमटियों का किराया भी वसूल करते थे.
नेपानगर में भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई, कई अतिक्रमण जमींदोज
नोटिस के बाद भी नहीं हटाया अवैध निर्माण
नगर निगम ने दुकानें हटाने के लिए माफियाओं को नोटिस भी दिया था. लेकिन नोटिस दिए जाने के बावजूद भी माफियाओं ने निर्माण नहीं हटाया था. इसके अलावा रिमूवल की कार्रवाई रोकने के लिए बार-बार पंचायत की अनुज्ञा पेश करके अपत्ति ली थी. इस बीच जब तमाम विभागों के संयुक्त दल की जांच में पटेल बंधुओं का नाम सामने आया, तो इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने सबसे पहले यहां पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.