मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनोविक्षिप्त व्यक्ति ने इंदौर एयरपोर्ट पर किया हंगामा - मानसिक विक्षिप्त इंदौर

एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने देर रात जमकर हंगामा किया. जब इस पूरे मामले की जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन ने एरोड्रम पुलिस को दी तो एरोड्रम पुलिस ने मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को अपने साथ ले गई. पुलिस मनोविक्षिप्त व्यक्ति को एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया.

इन्दौर एयरपोर्ट पागल ने किया हंगामा
Madman created ruckus at Indore Airport

By

Published : Jan 22, 2021, 11:19 PM IST

इंदौर।इंदौर एयरपोर्ट पर एक मनोविक्षिप्त व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया. जब इस पूरे मामले की जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधक ने एरोड्रम पुलिस को दी तो एरोड्रम पुलिस ने एयरपोर्ट पहुंचकर उसे अपने साथ ले गई और एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया. एयरपोर्ट प्रबंधक ने बताया मनोविक्षिप्त व्यक्ति को एयरपोर्ट की दीवार फांदने के बाद एयरपोर्ट के अंदर से अपनी गिरफ्त में लिया और उसके बाद उसे एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया.

एरोड्रम थाना प्रभारी राहुल शर्मा नें बताया एक युवक एयरपोर्ट की दीवार फांद रहा था, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने उसे पकड़कर पहले इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया और जिला हॉस्पिटल पर मौजूद डॉक्टर ने उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया, फिलहाल जिस युवक ने एयरपोर्ट के बाहर हंगामा किया वह मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रहा है.

फिलहाल समय रहते एयरपोर्ट प्रबंधक में विक्षिप्त को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. जहां से उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया गया लेकिन यदि जरा सी भी चूक हो जाती है, तो कुछ भी हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details