मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश का 'टाइम्स स्क्वायर' बना 56 दुकान मार्केट, महज 53 दिनों में बनकर हुआ तैयार - इंदौर

इंदौर के 56 दुकान मार्केट की तस्वीर ही बदल गई है. इसे अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर की तर्ज पर महज 56 दिनों में तैयार किया गया है.

madhya-pradesh-times-square-indore-56-market-ready
प्रदेश का 'टाइम्स स्क्वेयर' बना 56 दुकान मार्केट

By

Published : Mar 9, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 1:58 PM IST

इंदौर। नगर निगम ने शहर के मशहूर 56 दुकान मार्केट के कायाकल्प के लिए जो लक्ष्य रखा था, वो लगभग पूरा हो चुका है. 56 दुकान के कायाकल्प के लिए 56 दिनों का टारगेट तय किया गया था, लेकिन ये काम 53 दिनों में ही पूरा कर लिया गया. 15 जनवरी की रात 12 बजे से शुरू हुआ काम 8 मार्च रविवार तक पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर आ गया है. 56 दुकान को अमेरिका के मशहूर टाइम्स स्क्वायर की तर्ज पर तैयार किया गया है.

प्रदेश का 'टाइम्स स्क्वायर' बना 56 दुकान मार्केट

निगम ने 56 दुकान मार्केट की तस्वीर को पूरी तरह से बदल दिया है. यहां पर इंटरलॉक टाइल्स लगाने के साथ ही फाउंटेन और 70 प्रजाति के पेड़-पौधे लगाए गए हैं. साथ ही यहां की सभी दुकानों को एकरूपता देते हुए लाइट एंड साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है. इस काम को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया था.

इस काम को पूरा करने के लिए, यहां दिन-रात 200 से ज्यादा मजदूर और इंजीनियर को लगाया गया था. इस दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की नजर पूरे प्रोजेक्ट पर बनी रही.

शासन 56 मार्केट प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद देश के दूसरे शहरों में भी इसी तर्ज पर काम किए जाने की प्लानिंग कर रहा है. स्वच्छता में तीन बार से नंबर वन बने हुए इंदौर ने एक नया रिकॉर्ड बना कर सबको चौंका दिया है.

56 दुकान का काम 56 दिन में पूरा किए जाने के प्रोजेक्ट के बाद अब शहर के राजवाड़ा और सराफा फूड स्ट्रीट को भी संवारने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए नगर निगम एक बार फिर काम के लिए टारगेट तय कर प्रोजेक्ट को शुरू करेगा.

Last Updated : Mar 9, 2020, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details