इंदौर। नगर निगम ने शहर के मशहूर 56 दुकान मार्केट के कायाकल्प के लिए जो लक्ष्य रखा था, वो लगभग पूरा हो चुका है. 56 दुकान के कायाकल्प के लिए 56 दिनों का टारगेट तय किया गया था, लेकिन ये काम 53 दिनों में ही पूरा कर लिया गया. 15 जनवरी की रात 12 बजे से शुरू हुआ काम 8 मार्च रविवार तक पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर आ गया है. 56 दुकान को अमेरिका के मशहूर टाइम्स स्क्वायर की तर्ज पर तैयार किया गया है.
निगम ने 56 दुकान मार्केट की तस्वीर को पूरी तरह से बदल दिया है. यहां पर इंटरलॉक टाइल्स लगाने के साथ ही फाउंटेन और 70 प्रजाति के पेड़-पौधे लगाए गए हैं. साथ ही यहां की सभी दुकानों को एकरूपता देते हुए लाइट एंड साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है. इस काम को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया था.