इंदौर। खेल मंत्री जीतू पटवारी ने होल्कर स्टेडियम में होने वाले भारत बांग्लादेश के टेस्ट मैच कि व्यवस्थाओं को लेकर दौरा किया. इस दौरान इंदौर के एसएसपी और कलेक्टर भी जीतू पटवारी के साथ मौजूद थे. जीतू पटवारी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा और मैच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों की व्यवस्थाओं को लेकर खास दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए.
खेल मंत्री ने किया होलकर स्टेडियम का दौरा, अधिकारियों को दिए खास दिशा निर्देश - india- bangladesh test match
इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले इंडिया-बांग्लादेश के टेस्ट मैच कि व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने दौरा किया, जिनके साथ एसएसपी और कलेक्टर भी मौजूद थे.
मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने दौरे के बाद कहा कि सभी व्यवस्थाओं को लेकर शासन का पूरा सहयोग है. हम एमपी को खेल में और आगे बढ़ाना चाहते हैं. यहां विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला एक और स्टेडियम बने इसे लेकर एमपीसीए से चर्चा कि है. आगे उन्होंने कहा कि वो जब तक खेल को स्वच्छ्ता की तरह नम्बर वन नहीं बना पाएंगे तब तक उनका खेल मंत्री बनाना सार्थक नहीं होगा.
जीतू पटवारी ने ये भी कहा कि खिलाड़ी सेलेब्रिटी हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी प्राथमिकता है. वहीं मंत्री सज्जन वर्मा के निगम कमिश्नर के चरण वंदना को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि ये भावना विनम्रता कि है, लेकिन उसके पीछे चापलूसी नहीं होना चाहिए .