इंदौर। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है, सिंधिया के इस कदम पर कांग्रेस और बीजेपी नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सिंधिया के इस कदम को देश हित में बताया है.
कमलनाथ सरकार के गिरते ही मंत्रियों से पैसे मांगने वालों की लगेगी लाइनः कैलाश विजवर्गीय - ज्योतिरादित्य सिंधिया
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सही ठहराया. साथ उन्होंने कहा कि सरकार गिरते ही अब कांग्रेसी मंत्रियों के घरों के सामने पैसे मांगने वालों की भीड़ लगने वाली है.
कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ सरकार पर निशाना
विजवर्गीय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि अब कमलनाथ सरकार जाने वाली है. इसलिए लोग अपने पैसे लेने के लिए मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बंगलों पर खड़े हैं क्योंकि कमलनाथ सरकार में हर काम एडवांस पैसा लेकर हो रहा था.
Last Updated : Mar 10, 2020, 4:10 PM IST