मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Budget 2021: उद्योग जगत ने स्वागत योग्य बताया बजट

लोकसभा में बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश कर दिया गया है. बजट पेश होने के बाद प्रतिक्रियाएं भी आना शुरु हो गई है. उद्योग जगत ने बजट का स्वागत किया है.

Industry of reaction to Budget 2021
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश

By

Published : Feb 1, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 7:20 PM IST

इंदौर।आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2021 पेश किया. बजट पेश होने के बाद कुछ लोगों ने इसे जनहित करार दिया तो किसी ने इसे बकवास बताया है. हालांकि वित्तीय संकट के बावजूद विभिन्न सेक्टरों ने बजट को राहत भरा बताया है. एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश ने भी इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज ने बजट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि आम बजट में मोदी सरकार ने अलग-अलग सेक्टरों में तमाम चुनौतियों के बावजूद जनता को राहत देने की कोशिश की है. मध्यप्रदेश में उद्योगों की प्रतिनिधि संस्था एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज ने बजट का स्वागत किया है.

सरकारी अकाउंटेबिलिटी पर फोकस

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन प्रमोद डफरिया के मुताबिक नए बजट में सरकारी अकाउंटेबिलिटी पर फोकस किया गया है. उद्योगों को लेकर अब तक जो प्रकरण सरकारी स्तर पर लंबित रहते थे, उन्हें अब समय सीमा में निपटाना होगा. जिससे उद्यमियों को सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे. एसोसिएशन के सचिव सुनील व्यास ने बताया आर्थिक तंगी के बावजूद केंद्र सरकार ने एमएसएमई को रियायत देने की कोशिश की है.

बजट पर उद्योग जगत ने दी प्रतिक्रिया

महिलाओं को मिली नाइट शिफ्ट में काम करने की मंजूरी

इसके अलावा देशभर में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़कों के सुधार और नेशनल हाईवे के मार्गों में सुधार करने से परिवहन शुभारंभ हो सकेगा. उद्योगों के माल की डिलीवरी आसान हो सकेगी. इसके अलावा महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने की मंजूरी देने से कई सेक्टरों में कामकाज की गति बढ़ सकेगी. उन्होंने बताया अभी कि एनपीए के कारण जिन बैंकिंग संस्थानों में परेशानी आ रही है, उनके लिए भी अलग से वित्तीय व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ऐसे मामलों के निराकरण के लिए अलग कंपनी बनाने से बैंकों को सहूलियत हो सकेगी.

Last Updated : Feb 1, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details