इंदौर। मध्य प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने जा रहे हैं. इस बीच इंदौर में 9 विधानसभा क्षेत्र के परिणाम के लिए सुबह दबाव के बीच स्ट्रांग रूम के दरवाजे खोले गए. यहां आज 8:00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा, जिसे लेकर इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं. शहर में आज ड्राई डे रखा गया है. लिहाजा शराब और नशे से संबंधित सभी दुकानें बंद रहेंगे. वहीं, विजय जुलूस और रैली जिला प्रशासन की अनुमति से ही निकाली जा सकेंगी, शहर के नेहरू स्टेडियम में स्थित स्ट्रांग रूम में मतगणना के लिये विधानसभा क्षेत्रवार 9 कक्ष तैयार किये गये हैं.
9 विधानसभा में मतगणना:मतगणना के लिए आज सुबह 6 बजे स्ट्रांग रूम निर्वाचन में शामिल अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया. सर्वप्रथम 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती का कार्य प्रारंभ होगा. इसके बाद ईवीएम के माध्यम से मतों की गिनती प्रारंभ होगी. परिणाम जल्द प्राप्त हो सके इसके लिये टेबलों की संख्या बढ़ाई गई हैं. जिले में 9 विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम की मतों की गणना 145 टेबलों पर तथा डाक मतपत्रों की गिनती 37 टेबलों पर की जायेगी.
9 टेबलों पर डाक मतपत्रों की गिनती:पूर्व में 126 टेबलों पर ईवीएम के माध्यम से मतों की गणना की जाना थी, कुल 19 टेबलों की संख्या बढ़ाई गई है. इसी तरह डाक मतपत्रों की गिनती के लिये भी 28 टेबले बढ़ाई गई है. पूर्व में 9 टेबलों पर डाक मतपत्रों की गिनती की जाना थी. ईवीएम से विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 16, इंदौर-1 में 16, इंदौर-2 में 21, इंदौर-3 में 14, इंदौर-4 में 14, इंदौर-5 में 20, डॉ. अम्बेडकर नगर महू में 14, राऊ में 14 तथा विधानसभा क्षेत्र सांवेर में 16 टेबलों पर एक साथ मतों की गणना की जायेगी.
सांवेर में 20 चक्रों में मतों की गिनती पूरी होगी:इसी तरह विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 3 टेबलों पर डाक मतपत्रों की गिनती की जायेगी. इसी प्रकार डाक मतपत्रों की गिनती के लिये इंदौर-1, इंदौर-2, इंदौर-3, इंदौर-4, डॉ. अम्बेडकर नगर महू तथा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में चार-चार टेबले लगायी गई हैं. इंदौर-5 तथा राऊ विधानसभा क्षेत्र के लिये डाक मतपत्रों की गिनती पांच-पांच टेबलों पर होगी. विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 18, इंदौर-1 में 20, इंदौर-2 में 15, इंदौर-3 में 14, इंदौर-4 में 16, इंदौर-5 में 19, डॉ. अम्बेडकर नगर महू में 19, राऊ में 23 तथा विधानसभा क्षेत्र सांवेर में 20 चक्रो में मतों की गिनती पूरी होगी.