भोपाल। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 594 नए कोरोना मरीज (Madhya Pradesh Corona News Update) मिले हैं, अब पूरे प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 1544 हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर एक परसेंट हो गई है. इंदौर में एक मरीज की मौत भी हुई है, जबकि संस्कारधानी में कोविड संदिग्ध वार्ड में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई है. प्रशासन का दावा है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव थी. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में शामिल परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा ACS पशुपाल जेएन कंसोटिया, उनकी पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव हो गए हैं.
इंदौर में मिले 319 नए कोरोना संक्रमित
मंगलवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में एक दिन में 319 नए मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है, अब एक्टिव मरीजों की संख्या 820 हो गई है. इंदौर में इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है, कलेक्टर के मुताबिक पर्याप्त संख्या में बेड्स उपलब्ध हैं, कोविड केयर सेंटर्स में ढाई हजार बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है. जरूरतमंद मरीजों के नि:शुल्क इलाज के लिये आयुष्मान योजना के तहत 41 अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में तय किया गया कि शादियों में अधिकतम संख्या 200 रखी जाये. इसी तरह शव यात्रा और मुक्तिधाम में अधिकतम संख्या 50 निर्धारित की जाये.
11 ITBP जवान-7 पुलिसकर्मी संक्रमित