मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन, इंदौर ने मारी बाजी - इंदौर न्यूज

इंदौर में चल रही मध्यप्रदेश पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आज समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में इंदौर की टीम ने 14 मेडल जीतकर नंबर एक का मुकाम हासिल किया.

मध्यप्रदेश पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता

By

Published : Nov 1, 2019, 9:40 PM IST

इंदौर। शहर में चलने वाली मध्यप्रदेश पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आज समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में करीब 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें इंदौर की टीम ने बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा 14 मेडल अपने नाम किए. जबकि बेस्ट शॉर्ट ऑफ कार्बन और बेस्ट ऑफ रिवाल्वर का खिताब जबलपुर की टीम के खाते में गए.

मध्यप्रदेश पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता


इंदौर ने एक बार फिर मध्यप्रदेश शूटिंग प्रतियोगिता में भोपाल,जबलपुर,ग्वालियर व अन्य जिलों को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक का मुकाम हासिल किया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत 30 अक्टूबर से की गई थी.ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए 15वीं बटालियन की कमांडेंट यांगचेन डोलकर भूटिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है उसी तरह से अब शूटिंग में भी नंबर वन हो गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जो बिहार में नेशनल स्तर की कम्पटीशन होना है, उसमें भी इंदौर नंबर वन बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details