मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में युवती से रेप कर अश्लील वीडियो बनाया, फिर करने लगा ब्लैकमेलिंग - इंदौर लेटेस्ट क्राइम न्यूज

इंदौर में महिलाओं पर अपराध बढ़ते जा रहे हैं. खासकर रेप की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. एक युवक एक लड़की को झांसा देकर इंदौर से उज्जैन ले गया और वहां उससे रेप किया. आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा है. (Made a porn video after rap) ( Raping of a girl in Indore)

युवती से रेप कर अश्लील वीडियो बनाया
Made a porn video after rap

By

Published : Apr 25, 2022, 5:50 PM IST

इंदौर। इंदौर में रेप की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से एक युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया. साथ ही युवक ने उसका एक वीडियो बना लिया और उसके बाद उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

स्कूल में पढ़ती है लड़की : पुलिस ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की को उसके परिचित ने घर छोड़ने का झांसा दिया. बाद में उज्जैन ले जाकर उसकी आबरू से खिलवाड़ किया.आरोपी ने एक वीडियो बनाकर लड़की को ब्लैकमेल भी किया. जैसे तैसे पीड़िता उसके चुंगल से बचकर घर आई फिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं, एडिशनल डीसीपी के अनुसार आरोपी का नाम कमल सोलंकी है. लसूड़िया इलाके में रहने वाली एक लड़की कमल की परिचित है. वह उसे रास्ते में मिला, उसने घर छोड़ने का झांसा दिया और अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर उज्जैन ले गया.

ग्वालियर में लव जिहाद: राजू बनकर इमरान ने की शादी, महिला का गर्भपात कराया, देवरों और मौलाना ने किया दुष्कर्म

होटल में किया रेप :उज्जैन में लड़की को यहां कोल्ड ड्रिंक में नशा दिया और होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया. लड़की ने आरोप लगाया कि उसने कुछ कागजों पर साइन भी करवाए हैं. वहीं, उसका एक वीडियो भी बना लिया. इसके बाद आरोपी लगातार ब्लैकमेल कर उसका दैहिक शोषण करने लगा. दो दिन पहले आरोपी लड़की को महू ले जा रहा था. रास्ते में उसने लघुशंका के लिए गाड़ी रोकी उसी दौरान लड़की उसके चुंगल से बचकर भाग निकली और अपने घर वालों के पास पहुंची. (Made a porn video after rap) ( Raping of a girl in Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details