मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कल स्वच्छ बनाया था, अब स्वस्थ बनाएंगे', सुपर हिट सॉन्ग चढ़ा इंदौरवासियों की जुबान

देश का कोरोना हॉटस्पॉट बना इंदौर जिला सूरज की पहली किरण के साथ स्वच्छता के अलावा अपने खास गाने के जरिए कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है.

Lyricist Devendra Malviya
गीतकार देवेंद्र मालवीय

By

Published : Jun 30, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 1:15 PM IST

इंदौर। देश में कोरोना महामारी से जंग जीतने और लोगों को जागरूक करने के लिए बॉलीवुड से लेकर आम लोगों ने कई गाने तैयार किए हैं, ताकि अनदेखे दुश्मन से चल रही जंग में लोगों के अंदर जज्बा बरकरार रहे. वहीं देश का कोरोना हॉटस्पॉट बना मध्यप्रदेश का इंदौर जिला सूरज की पहली किरण के साथ स्वच्छता के अलावा अपने खास गाने के जरिए कोरोना से मुक्ति का जज्बा जगा रहा है. इंदौर के हर गली मोहल्ले में बजने वाला ये गाना लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहा है. इस गाने के बोल इंदौर के ही गीतकार देवेंद्र मालवीय ने लिखे है और इस गाने को आवाज दी है बॉलिवुड सिंगर शान ने.

कोरोना पर सुपर हिंट सॉग्ग

स्वच्छता के साथ कोरोना से मुक्ति का संदेश

स्वच्छता में हैट्रिक बनाने के साथ चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार इंदौर में इन दिनों शहर के स्वच्छता वाहनों पर सिर्फ स्वच्छता का संदेश ही नहीं, बल्कि कोरोना से मुक्ति का गाना भी बज रहा है. जिला प्रशासन और नगर निगम ने शहर के गीतकार देवेंद्र मालवीय से इंदौर के लिए स्वच्छता गान लिखने का अनुरोध किया था, लगातार 20 दिनों की कोशिशों के बाद आखिरकार एक ऐसा गान तैयार हुआ, जिसके स्वरों को सुनते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी यह बोलने को मजबूर हो गए कि, स्वच्छता के साथ कोरोना की जंग भी इंदौर जरूर जीतेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में इस गाने के गूंजते यह गाना कोरोना का मुक्ति का गान भी बन चुका है, यही वजह है कि, जिला प्रशासन और नगर निगम की गाड़ियों पर गूंजने वाले इस गाने पर लोग योगाभ्यास के साथ कोरोना से मुक्ति के जतन भी कर रहे हैं.

सुबह होते ही 85 वार्डों में गूंजता है गाना

इंदौर नगर निगम की कचरा कलेक्शन की गाड़ियों में लॉकडाउन के बाद स्वच्छता के साथ कोरोना वायरस के लिए जिस गाने का चयन किया गया है, वो यही गाना है, नगर निगम के सभी वाहन अति आवश्यक रूप से दोहराते हैं. हालांकि अब इसी गाने को सुनते कर ही इंदौर के लोगों की सुबह होती है, साथ ही कई लोगों ने इसे अपनी मोबाइल ट्यून सेट कर रखा है.

अब तक इंदौर पर लिखे गए हैं चार गाने

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, तब इंदौर से ही गाने की शुरुआत हुई थी. जिसमें प्रख्यात गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी थी, गाने के बोल थे 'स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने'
  • इस गाने के बाद इंदौर नगर निगम ने जो गाना तैयार कराया था, वो प्रदेश भर में खासा लोकप्रिय हुआ. इस गाने के बोल थे 'इंदौर हुआ है नंबर वन'
  • जब तीसरी बार इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले नंबर पर आया, उसके पहले जो गाना तैयार किया गया, उसके बोल थे 'हैट्रिक हैट्रिक हैट्रिक लगाएंगे, फिर आएगा इंदौर नंबर वन'
  • अब चौथी बार गीतकार देवेंद्र मालवीय का लिखा हुआ ये गाना ' कल स्वच्छ बनाया था, अब स्वस्थ बनाएंगे' जो खासा लोकप्रिय हो रहा है पूरे शहर में गूंज रहा है.
Last Updated : Jun 30, 2020, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details