इंदौर।शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में एक प्रेमी जोड़े ने मंगलवार को आत्महत्या करने की कोशिश की. इसकी जानकारी परिजनों को लगते ही आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दोनों ने काटी हाथ की नसें
परिजन के बाहर जाने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका को मंगलवार को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया. प्रेमिका के आने के बाद दोनों एक कमरे में बंद हो गए और अपने हाथ की नसें काट ली. घर का दरवाजा नहीं खुलने के कारण परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा, तो दोनों गंभीर अवस्था में थे, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने प्रेमिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.