इंदौर।लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना इन्दौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के शालीमार टाउनशिप की बताई जा रही है. शालीमार टाउनशिप में रहने वाली महिला को उसके प्रेमी कहलाए जाने वाले युवक शुभम ने चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई.
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की जान पहचान शादी के पहले से शुभम से हुई थी और शादी के बाद भी दोनों की लगातार बातचीत चल रही थी. अतः आज शुभम अपने दो अन्य साथियों के साथ महिला से मुलाकात करने के लिए यहां पर आया था और इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद के चलते उसने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई और अपनी जान बचाकर पास में ही मौजूद दुकान के वहां पर जाकर गिर गई. घटना के समय महिला की 7 साल की बेटी भी उसके साथ में थी.
सीसीटीवी में कैद हुई घायल