इंदौर। दुनिया भर में खेती की अत्याधुनिक तकनीक (Modern technic of farming) के बीच अब इंदौर में कीट-पतंगों और टिड्डे से सोयाबीन की फसलों (Soybean farming) को बचाने के लिए कीट पतंगों की मादा की खुशबू (female insect fragrance) का सहारा लिया जा रहा है. दरअसल यहां एक ऐसी फोरेमैन ट्रैप तकनीकी (foremen trap Technique) विकसित की गई है, जिसमें मादा की तरह खुशबू वाले कैप्सूल (Fragrance capsule) से कीट पतंगों को ट्रैप किया जा रहा है.
फसल को नुकसान पहुंचा रहे कीट-पतंग
दरअसल, मध्यप्रदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में इस समय सोयाबीन की फसल कहीं पकने को तैयार है, तो कहीं काटी जा रही है. इस बीच सोयाबीन की पौधों की पत्तियों को खाने वाले इंसेक्टिसाइड (Insecticide) और तरह-तरह के कीट पतंगे फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इनमें कई इंसेक्ट ऐसे भी हैं, जिन पर कीटनाशक दवाइयां भी बेअसर हो चुकी हैं. जबकि कई की पतंगों में कीटनाशक दवाइयों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित हुई है. नतीजतन हर साल सोयाबीन की 10 से 15% फसल कीट पतंगों द्वारा नष्ट कर दी जाती है .
कुल फसल की 15 प्रतिशत फसल हो जाती है खराब
प्रदेश में कुल बोई जाने वाली फसलों के रकबे में से 15 फीसदी नुकसान के आंकड़ों को कम करने के लिए इंदौर स्थित राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र में कीट पतंगों के अध्ययन में पाया कि फसल पकने के समय ही इन कीट पतंगों का भी प्रजनन काल होता है. इस दौर में तरह-तरह के कीड़े मादा के साथ मिलकर एक अनुपात 100 अथवा एक अनुपात 1000 की दर से अपनी संख्या बढ़ाते हैं. लिहाजा यह कीड़े बड़ी संख्या में सोयाबीन की पत्तियों अथवा फलियों को खाकर नुकसान कर देते हैं.
मादा के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं कीट पतंग
इसी आधार पर सोयाबीन अनुसंधान केंद्र (Soybean research center) के वैज्ञानिकों ने पाया कि तमाम कीट पतंगे बारिश के सीजन में मादा के प्रति ज्यादा आकर्षित रहते हैं. इस आकर्षण के केंद्र में एक ऐसा फोरेमैन है, जो नरों को आकर्षित करने के लिए मादा द्वारा इस छोड़ा जाता है. इस फोरमैन की खुशबू से नर कीट पतंगे मादा की तरफ उड़ कर आ जाते हैं. नतीजतन सोयाबीन अनुसंधान केंद्र ने मादा द्वारा छोड़ा जाने वाले फोरेमैन से एक ऐसा कैप्सूल विकसित किया है जो ठीक मादा की तरह ही कीड़ों को अपनी और आकर्षित करता है.