इंदौर।शहर में एक के बाद एक लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नाबालिग लड़की को अफजल ने बनाया निशाना
दरअसल, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की अचानक से घर से गायब हो गई. जैसे ही परिजनों को नाबालिग के गायब होने की सूचना लगी, तो उन्होंने आसपास और परिजनों के यहां तलाश शुरू कर दी. काफी तलाशने के बाद भी जब लड़की का पता नहीं चला, तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत राजेंद्रनगर पुलिस को दी.
अफजल के साथ मिली नाबालिग
पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए आशंका व्यक्त की कि गोलू नामक युवक से उसकी बातचीत होती रहती थी. साथ ही बताया कि संभवत: गोलू उसे अपने साथ लेकर गया होगा. इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने गोलू नामक युवक को हिरासत में ले लिया, जहां से गायब हुई लड़की भी गोलू के साथ मिल गई. इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने गोलू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. वहीं, जब पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो चला कि गोलू का असली नाम अफजल है और उसने 15 वर्षीय लड़की से गोलू नाम से ही दोस्ती की थी, जिसके कारण युवती उसकी बातों में आ आ गई.
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती
वहीं, बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय लड़की की दोस्ती इंस्ट्राग्राम के माध्यम से गोलू नामक युवक से हुई थी. इसके बाद वह अधिकतर समय घर के बाहर मिला करते थे. इस बात की जानकारी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की बड़ी बहन को भी थी. दरअसल, युवक गोलू नाम से मिलना था तो बड़ी बहन को भी किस तरह की कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन इसी दौरान जब गोलू के अफजल होने की जानकारी लगी, तो उन्होंने पूरे मामले में लव जिहाद सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराने की मांग राजेन्द्र नगर पुलिस को दी. अतः राजेन्द्र नगर पुलिस ने भी पीड़ित युवती की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी की बेटी लव जिहाद की शिकार, आदित्य बने आरिफ ने ऐसे दिया झांसा
बजरंग दल ने घेरा थाना
वहीं, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पूरे मामले की जानकारी लगी, तो उन्होंने थाने का घेराव कर लिया. साथ ही युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने भी इस पूरे मामले में बजरंग दल के साथ ही पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है.
पुलिस ने शुरू की जांच
बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है, लेकिन इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लव जिहाद के पहले भी मामले सामने आते रहे हैं.