इंदौर। शहर में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे है. इसी कड़ी में एक मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है. पीड़िता ने एक युवक पर नाम और धर्म छिपाकर शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पीड़िता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी पहली मुलाकात गब्बर से उसकी मां के जन्मदिन समारोह में हुई थी. इसके बाद वहां पर जान पहचान होने के बाद गब्बर से बातचीत होने लगी. एक दिन वह उसे साथ में लेकर गया. सिंदूर से मांग भरकर कहा कि अब हमारी शादी हो गई है. एक घंटे बाद गब्बर ने उसे घर लाकर छोड़ दिया. इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पीड़िता ने परिजनों को दी. परिजनों ने भी इस शादी को एक्सेप्ट कर लिया. 2020 के शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. इसी दौरान वह गर्भवती हो गई. इसके बाद उसने पति गब्बर का आधार कार्ड देखा, तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. गब्बर के आधार कार्ड पर उसका नाम मुस्तफा लिखा हुआ था, जो बोहरा समाज से आता हैं. इसके बाद जब पीड़िता ने गब्बर मुस्तफा से कहा कि तुमने अपने धर्म के बारे में मुझे नहीं बताया. भ्रम में रखकर मुझसे शादी की. इसको लेकर मुस्तफा ने उसके साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद जान से मारने की भी कोशिश की. साथ ही धमकाया कि अगर किसी को बताया, तो तुम्हें मार दूंगा.
24 जनवरी 2021 को पीड़िता ने बेटी को जन्म दिया, तो मुस्तफा और उसकी मां ने जमकर मारपीट की. कहा कि तुम्हें तो बेटे को जन्म देना था. इसके बाद लगातार उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. 24 मार्च 2021 को मुस्तफा ने धर्म परिवर्तन करने के लिए विवश किया, लेकिन जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो विभिन्न तरह से प्रताड़ित किया गया. इसके बाद रंग पंचमी के दिन वह अपने पिता के घर आ गई. इसी दौरान मुस्तफा भी घर आ गया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत द्वारकापुरी पुलिस को की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मुस्तफा और उसकी मां के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.