इंदौर।इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. इंदौर के गौतमपुरा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को शिकायत की है कि क्षेत्र में ही रहने वाला एक युवक शादी के लिए परेशान कर रहा है. वह धमकी दे रहा है कि यदि उसने उससे शादी नहीं की तो उसके ऊपर एसिड फेंक देगा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस ने केस दर्ज किया :पुलिस के अनुसार डाबी मोहल्ले में रहने वाली एक युवती की शिकायत पर आरोपी जुनेद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी लंबे समय से काफी परेशान कर रहा था. वह युवती को धर्म बदलकर उसे निकाह करने का दबाव बना रहा था. इसके साथ ही वह लगातार धमकी भी दे रहा है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी धर्म बदलकर शादी करने के लिए उस पर लगातार दबाव बना रहा है.