मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में लव जिहाद का मामला, युवती पर एसिड अटैक की धमकी - युवती पर एसिड अटैक की धमकी

इंदौर में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक युवती ने शिकायत की है कि उस पर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं करने पर उस पर एसिड अटैक करने की धमकी दी जा रही है. (Love jihad case in Indore)

Love jihad case in Indore
इंदौर में फिर लव जिहाद का मामला

By

Published : Apr 14, 2022, 3:30 PM IST

इंदौर।इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. इंदौर के गौतमपुरा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को शिकायत की है कि क्षेत्र में ही रहने वाला एक युवक शादी के लिए परेशान कर रहा है. वह धमकी दे रहा है कि यदि उसने उससे शादी नहीं की तो उसके ऊपर एसिड फेंक देगा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस ने केस दर्ज किया :पुलिस के अनुसार डाबी मोहल्ले में रहने वाली एक युवती की शिकायत पर आरोपी जुनेद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी लंबे समय से काफी परेशान कर रहा था. वह युवती को धर्म बदलकर उसे निकाह करने का दबाव बना रहा था. इसके साथ ही वह लगातार धमकी भी दे रहा है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी धर्म बदलकर शादी करने के लिए उस पर लगातार दबाव बना रहा है.

मध्य प्रदेश के रतलाम से विस्फोटक बरामद, राजस्थान एटीएस ने की कार्रवाई

एसिड से हमला करने की धमकी :युवती ने शिकायत में कहा है कि युवक कहता है कि यदि शादी नहीं करती है तो उस पर एसिड फेंककर चेहरा खराब कर देगा. पुलिस को जैसे ही पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत मिली, तो आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के साथ ही धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार इस तरह के मामलों में इजाफा हो रहा है. इंदौर के भी कई शहरी क्षेत्रों में लव जिहाद से संबंधित मामले सामने आ चुके हैं. (Love jihad case in Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details