मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Love triangle : दो युवकों व महिला के बीच इश्क, तीसरे युवक ने नाहक में गंवाई अपनी जान - तीसरे युवक ने नाहक में गंवाई अपनी जान

इंदौर में तीन दिन पहले युवक की हत्या का राज खुल गया है. दो युवकों व एक युवती के बीच चल रही प्रेम कहानी में युवक मौत का शिकार हो गया. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Murder in Love triangle in Indore) (Love between two youths and a woman) (youth lost his life in vain)

Love between two youths and a woman
युवक की हत्या का राज खुल गया

By

Published : May 25, 2022, 7:00 PM IST

इंदौर।इंदौर में 3 दिन पहले हुई हत्या में लव ट्रायंगलIndore latest crime news का मामला सामने आया है. इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के न्यू इंदिरा एकता नगर में राजकुमार सोनकर के गैरेज पर विवाद इतना बढ़ गया कि उसमें शुभम निवासी परदेशीपुरा की हत्या हो गई. बताया जा रहा है कि मोनू कंडारे और राजा गोयल के बीच एक युवती से प्रेमसंबंध को लेकर विवाद चल रहा था. ये विवाद इतना बढ़ गया कि राजकुमार सोनकर के गैरेज पर मोनू कंडारे के साथी शुभम की हत्या हो गई.

युवक की हत्या का राज खुल गया

गैराज पर हुआ हमला : दरअसल, राजा गोयल निवासी शांति नगर जिस युवती के साथ बीते कई साल से लिव इन रिलेशन में रह रहा था, उस युवती की दोस्ती राजकुमार के गैरेज पर मोनू कंडारे से हो गई थी. इसके बाद वो व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये आपस मे बात करने लगे. इस बात का पता जब राजा गोयल को लगा तो मोनू को राजकुमार के गैरेज पर बुलाया गया, जहां मोनू अपने दोस्त शुभम को लेकर पहुंचा. इसके बाद शुभम राजा से मिलने पहुंचा. पहले से ही तैयार बैठे राजा ने शुभम पर हमला बोल दिया.

दो युवकों की एक ही प्रेमिका :दरअसल, राजा और मोनू की प्रेमिका एक ही युवती है. बताया जा रहा है कि युवती के पहले मोनू के साथ प्रेम संबंध थे. उसके बाद उसके राजा के साथ संबंध बन गए और वो राजा के साथ उसकी पत्नी बनकर पिछले 6 साल से रह रही थी. वहीं युवती अपने पहले प्रेमी मोनू से बात करती थी. बस यही बात राजा को खलने लगी. इन सब बातों का खुलासा उस वक्त हुआ जब पुलिस ने सभी के मोबाइल चैट्स खंगाले.

Controversy between two Saints : उज्जैन में दो संतों की 'रासलीला' .. एक पर छेड़छाड़ का आरोप, दूसरे ने शादी रचाई, पुलिस भी चकराई

बीच में आए युवक को मारे चाकू :इसके बाद मोनू ने युवती के साथ हमेशा रहने के लिए एक साजिश तैयार की. इसके तहत वो और उसके साथी राजकुमार के मूसाखेड़ी स्थित गैरेज पहुंचे और फिर शुभम नामक साथी राजा गोयल की शिनाख्त करने पहुंचा. इसी दौरान हुई चाकूबाजी में शुभम की मौत हो गई और राजकुमार भी घायल हो गया. इधर, खुद को बेकसूर बताकर राजकुमार अस्पताल में इलाज ले रहा था. इसी दौरान पुलिस की जांच में हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने राजकुमार को अपनी गिरफ्त में ले लिया. आजाद नगर, थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक "हत्या के पीछे की वजह एक युवती के साथ मोनू और राजा के प्रेम संबंध हैं." (Murder in Love triangle in Indore) (Love between two youths and a woman) (youth lost his life in vain)

ABOUT THE AUTHOR

...view details