मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना टीकाकरण केंद्र में आग लगने से 15 लाख का सामान जला - टीकाकरण सेंटर में आग इंदौर

इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित बीमा हॉस्पिटल में अचानक से आग लग जाने से फर्नीचर सहित अन्य डॉक्यूमेंट जलकर खाक हो गए.

Loss of 15 lacs due to fire
बीमा हॉस्पिटल के टीकाकरण सेंटर में आग

By

Published : May 17, 2021, 11:47 AM IST

Updated : May 17, 2021, 12:21 PM IST

इंदौर। विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित बीमा हॉस्पिटल में प्रशासन की ओर से टीकाकरण के लिए व्यवस्था की गई है. लेकिन वार्ड में अचानक से आग लग गई और वहां का फर्नीचर सहित अन्य डॉक्यूमेंट जलकर खाक हो गए.

टीकाकरण सेंटर में आग

आग में जली मेडिकल रसद

घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के बीमा हॉस्पिटल की है. बीमा हॉस्पिटल पर वैक्सीनेशन के लिए एक वार्ड आरक्षित किया गया है. वहां पर क्षेत्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की थी. लेकिन उसी जगह पर देर रात आगजनी की घटना हो गई और तकरीबन 15 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. घटना के समय उस वार्ड में पीपीई KIT, कंप्यूटर और दवाइयों के साथ ही अन्य सामान भी मौजूद था, जो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 15 लाख के आसपास बताई जा रही है. फिलहाल दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पाया है लेकिन भीषण आगजनी की घटना होने के कारण पूरा सामान जलकर खाक हो गया.

टीकाकरण सेंटर में आग

कोरोना मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही Feeling therapy!

4500 लीटर पानी से बुझाई आग

इस पूरे घटनाक्रम की सूचना जैसे ही दमकल विभाग को लगी. दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और तकरीबन 4500 लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन भीषण आगजनी की घटना होने के कारण वार्ड में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग भी आग लगने के कारणों को जानने में जुटा है. लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण ही आगजनी की घटना हुई होगी. वहीं घटना के समय वैक्सीन के लिए उपयोग में आने वाली दवाई वहां रखी थी.

Last Updated : May 17, 2021, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details