इंदौर। विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित बीमा हॉस्पिटल में प्रशासन की ओर से टीकाकरण के लिए व्यवस्था की गई है. लेकिन वार्ड में अचानक से आग लग गई और वहां का फर्नीचर सहित अन्य डॉक्यूमेंट जलकर खाक हो गए.
आग में जली मेडिकल रसद
घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के बीमा हॉस्पिटल की है. बीमा हॉस्पिटल पर वैक्सीनेशन के लिए एक वार्ड आरक्षित किया गया है. वहां पर क्षेत्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की थी. लेकिन उसी जगह पर देर रात आगजनी की घटना हो गई और तकरीबन 15 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. घटना के समय उस वार्ड में पीपीई KIT, कंप्यूटर और दवाइयों के साथ ही अन्य सामान भी मौजूद था, जो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 15 लाख के आसपास बताई जा रही है. फिलहाल दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पाया है लेकिन भीषण आगजनी की घटना होने के कारण पूरा सामान जलकर खाक हो गया.