इंदौर। देशभर में भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव को हर्षोल्लास के साथ 2 दिनों तक मनाया जा रहा है. कई जगह उत्सव मंगलवार को मनाया गया, तो कुछ जगह यह उत्सव बुधवार को मनाया जा रहा है.
शहर के सबसे प्राचीन गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व 11 अगस्त यानी मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. हालांकि कोरोना महामारी के चलते मंदिर में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया गया. वहीं जन्माष्टमी के दूसरे दिन गोपाल मंदिर में नंद उत्सव मनाया गया.
इस दौरान कई भक्त दर्शन करने मंदिर पहुंचे. वहीं बांके बिहारी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ नजर आई. मंदिर में जहां विशेषता साज-सज्जा की गई थी, तो दूसरी तरफ भगवान कृष्ण का भी आकर्षक श्रृंगार किया गया था.
कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मंदिरों में भक्त लड्डू गोपाल को झूला झूलाते हुए नजर आए. मंदिरों में नन्हे-नन्हे बच्चे श्री कृष्ण का रूप धारण कर दर्शन करने पहुंचे. वहीं कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी की गई गाइडलाइन के तहत श्रद्धालुओं ने मास्क पहनने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.