मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृष्ण जन्माष्टमी: गोपाल मंदिर में मनाया गया जन्मोत्सव, नियमों का रखा गया खास ध्यान - गोपाल मंदिर इंदौर

इंदौर शहर स्थित प्रसिद्ध गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जहां कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे.

Krishna Janmashtami celebrated at Gopal temple
गोपाल मंदिर में मनाया गया भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव

By

Published : Aug 12, 2020, 5:36 PM IST

इंदौर। देशभर में भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव को हर्षोल्लास के साथ 2 दिनों तक मनाया जा रहा है. कई जगह उत्सव मंगलवार को मनाया गया, तो कुछ जगह यह उत्सव बुधवार को मनाया जा रहा है.

शहर के सबसे प्राचीन गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व 11 अगस्त यानी मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. हालांकि कोरोना महामारी के चलते मंदिर में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया गया. वहीं जन्माष्टमी के दूसरे दिन गोपाल मंदिर में नंद उत्सव मनाया गया.

इस दौरान कई भक्त दर्शन करने मंदिर पहुंचे. वहीं बांके बिहारी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ नजर आई. मंदिर में जहां विशेषता साज-सज्जा की गई थी, तो दूसरी तरफ भगवान कृष्ण का भी आकर्षक श्रृंगार किया गया था.

कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मंदिरों में भक्त लड्डू गोपाल को झूला झूलाते हुए नजर आए. मंदिरों में नन्हे-नन्हे बच्चे श्री कृष्ण का रूप धारण कर दर्शन करने पहुंचे. वहीं कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी की गई गाइडलाइन के तहत श्रद्धालुओं ने मास्क पहनने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details