इंदौर। इस समय पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. सभी भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि कोरोना इस दुनिया से जल्द खत्म हो जाये. अब भगवान खुद आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश देने के साथ ही वैक्सीनेशन कराने का संदेश दे रहे हैं. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सुप्रसिद्ध रामभक्त हनुमान मंदिर में मंगलवार को भगवान हनुमान को डॉक्टर की वेषभूषा से श्रृंगारित किया गया है इस वेशभूषा में भगवान हनुमान जनता को कोरोना से बचने और वैक्सीनेशन का संदेश दे रहे है.
तीन सौ वर्ष पुराना है भगवान हुनमान का मंदिर
दअरसल यह तीन सौ वर्ष पुराना मंदिर है. जहां बड़ी संख्या में भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर जाते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी भी होती हैं. कोरोना के चलते धार्मिक स्थल बंद हैं. विश्व में कोरोना महामारी चरम पर है. ऐसे में अब खुद भगवान भी कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं. राजवाड़ा स्थित राम भक्त हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान का रोजाना श्रंगार किया जाता है. प्रत्येक दिन अलग-अलग श्रृंगार किया जाता है. इसी कड़ी में मंगलवार को उन्हें डॉक्टर की वेशभूषा में श्रृंगरित किया गया.