इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले दिन प्रति दन बुलंद होते जा रहे हैं. इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में बीजेपी मीडिया प्रभारी का भतीजा अपनी बाइक से जा रहा था उसी दौरान कुछ बदमाशों ने निशाना बनाया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में आरोपी की तलाश में जुट गए है.
चाकू दिखाकर छीना बैग
रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी का भतीजा शुभम तिवारी अपनी बाइक से घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान जब वह रावजी बाजार ब्रिज पर पहुंचा तो पीछे से दो बाइक सवार आए और उन्होंने चाकू की नोक पर चलती गाड़ी से ही मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी के भतीजे शुभम तिवारी के बैग को छीनने का प्रयास किया. इसी दौरान शुभम बाइक समेत गिर गया उसके बाद आरोपियों ने चाकू की नोक पर शुभम का बैग छीना और तेज रफ्तार गाड़ी को लेकर फरार हो गए.