इन्दौर: जिले के बम्बई बाजार में भीड़ इकट्ठा होने की एक फेक खबर दैनिक अखबार में छपने के बाद जहां पूरे मामले में कार्रवाई को लेकर डीआईजी को आवेदन दिया गया. वहीं घटना को देखते हुए एसपी ने आज संवेदनशीला क्षेत्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
एसपी ने किया बम्बई बाजार और अन्य क्षेत्रों का दौरा, दिए निर्देश - indore
जिले के बम्बई बाजार में भीड़ इकट्ठा होने की एक फेक खबर अखबार में छपने के बाद पूरे मामले में कार्रवाई को लेकर डीआईजी को आवेदन दिया गया.
आपको बता दें कि पिछले दिनों बम्बई बाजार क्षेत्र में भीड़ लगने की खबर एक दैनिक अखबार में छपी थी जो पूरी तरह से फेक थी और उसको लेकर क्षेत्र के थाना प्रभारी ने स्पष्टीकरण भी कुछ व्हाट्सअप ग्रुप पर दिया गया था. उसके बाद जहां इस पूरे मामले में सम्बन्धित अखबार के मालिक के खिलाफ प्रकरण करने का आवेदन डीआईजी को दिया गया वहीं उस पूरे मामले को देखते हुए एसपी ने बम्बई बाजार और अन्य अति संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और वहां के रहवसियों से बात की और घर पर ही रहकर रमजान के महीने में इबादत करने को कहा है.