मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोन माफिया पर उसकी पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस - इंदौर की संयोगितागंज पुलिस

इंदौर में 100 करोड़ के लोन माफिया गुरदीप चावला और उनके परिवार के अन्य लोगों पर गुरदीप चावला की पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया है.

Wife lodged charges of dowry harassment
पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस

By

Published : Feb 11, 2020, 7:29 PM IST

इंदौर।100 करोड़ के लोन माफिया गुरदीप चावला और उनके परिवार के अन्य लोगों पर गुरदीप चावला की पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं गुरदीप चावला और उनके परिवार के सदस्य प्रकरण दर्ज होने के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही है.

पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस

पिछले दिनों इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने 100 करोड़ के लोन के संबंध में गुरदीप चावला, रणवीर चावला समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद जहां गुरदीप चावला को जेल भेज दिया था, वहीं रणवीर चावला लगातार फरार चल रहा था. जमानत पर छूटे गुरदीप चावला जब जेल से छूटने के बाद घर पहुंचा तो उसके बाद उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना अन्य धाराओं में इंदौर के अन्नपूर्णा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.

पुलिस ने लोन माफिया से संबंधित कार्रवाई की तो मनमीत कौर ने अपने भाई से कह कर उसको जेल से बाहर निकाला, लेकिन जेल से बाहर आते ही उसने अपनी पत्नी मनमीत कौर से मारपीट और दहेज के लिए सताना फिर से शुरू कर दिया. मनमीत कौर प्रकरण दर्ज करवाने के बाद से अपने भाई के साथ भोपाल में ही रह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details