इंदौर। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को उनकी जन्मस्थली महू में सादगी से आयोजित की जाएगी. आचार संहिता के चलते अंबेडकर जयंती के दौरान सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. आयोजन के लिए चुनाव आयोग से अनुमति ले ली गई है.
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, आचार संहिता के चलते राजनीतिक गतिविधियां रहेंगी प्रतिबंधित - आचार संहिता
14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति ले ली गई है. अंबेडकर जयंती के दिन आचार संहिता के चलते राजनीतिक गतिविधियां प्रतिबंधित होंगी.
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है. जिसके चलते अंबेडकर जयंती के दौरान कार्यक्रम में किसी भी दल के नेता को राजनीतिक सभा आयोजित करने की अनुमति नहीं है. हर साल अंबेडकर जयंती पर महू स्थित अंबेडकर जन्मस्थली पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें देश भर से अंबेडकर समर्थक शामिल होने के लिए आते हैं. इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
जिला प्रशासन ने आयोजन में शामिल होने वाले लोगों के लिए पूरी व्यवस्थाएं की हैं, ताकि श्रद्धालु यहां भोजन, शुद्ध पेयजल और गरिमापूर्ण समारोह का लुत्फ उठा सकें. लेकिन यहां किसी भी राजनीतिक दल को जुलूस या सभा करने की अनुमति नहीं होगी. इस समारोह के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में केंद्रीय निर्वाचन आयोग से अनुमति ले ली गई है.