इंदौर। शहर में लोकायुक्त की टीम ने पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से 25 हजार रुपये लोकायुक्त पुलिस ने जब्त किए हैं. फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है. लोकायुक्त पुलिस को फरियादी ने शिकायत की थी कि उनके होटल में लोड बढ़ाने के लिए पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं और तकरीबन 25 हजार रुपये लोड बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे.
पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई
इंदौर शहर में लोकायुक्त पुलिस ने पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के दो आरोपियों को रिश्वत लेते पकड़ा है.
दो अधिकायरियों को रिश्वत लेते पकड़ा
इसी शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने दोनों अधिकारियों को उनके ऑफिस से गिरफ्तार किया. इन आरोपियों को निलंबित करने की मांग की जाएगी. फिलहाल इस पूरे मामले में लोकायुक्त के अधिकारियों का कहना है कि डीई अजय कुमार व्यास और अन्य को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.