मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा आपूर्ति अधिकारी, राशन डीलर से तय कर रहा था 15000 रुपये का कटमनी

इंदौर में राशन डीलर से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में पदस्थ कनिष्ठ अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त एसपी ने टीम गठित कर कनिष्ठ अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी हर महीने 15000 रुपये की रिश्वत तय कर रहा था, जिसे लेकर पीड़ित ने शिकायत की.

bribe in indore
रिश्वत

By

Published : Nov 8, 2021, 12:13 PM IST

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस लगातार भ्रष्टाचार (Corruption in indore) करने वाले अधिकारियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में लोकायुक्त पुलिस ने एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि अधिकारी ने राशन दुकान संचालक से 15000 की रिश्वत की मांग की थी, और नहीं देने पर कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही थी. फिलहाल फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी को की है. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से सोमवार को रिश्वत लेते हुए अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.

हर महीने रिश्वत देने की मांग कर रहा था धर्मेंद्र
लोकायुक्त पुलिस को फरियादी ने शिकायत की कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (Food and supply department indore) में पदस्थ कनिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा के द्वारा हर महीने 15000 रिश्वत देने को लेकर धमकाया जा रहा है. साथ ही धर्मेंद्र शर्मा के द्वारा यह भी धमकी दी जा रही है कि यदि हर महीने 15000 की रिश्वत नहीं दी गई, तो उसकी राशन दुकान में छापामार कार्रवाई करते हुए विभिन्न तरह की कमियां निकालकर बंद कर दिया जाएगा. लगातार मिल रहीं धमकियों से परेशान होकर फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी से की थी.

'भगवान' ने रिश्वत में मांगे केले और 500 रुपए, हो गए लाइन अटैच, जानिए क्या है पूरा मामला?

रिकॉर्डिंग के आधार पर की गई करवाई
बता दें कि फरियादी चंदन नगर क्षेत्र में शासकीय राशन दुकान का संचालन करता है. खाद्य और आपूर्ति विभाग में कनिष्ठ अधिकारी के पद पर पदस्थ धर्मेंद्र शर्मा राशन दुकान में विभिन्न तरह की खामियां दिखाकर बंद करने की धमकी दे रहा था. उसी के एवज में 15000 रुपये हर महीने रिश्वत की मांग कर रहा था. यही नहीं धर्मेंद्र शर्मा फरियादी को फोन पर धमका रहा था. फरियादी ने इस पूरे मामले में फोन की रिकॉर्डिंग एसपी लोकायुक्त को सौंप दी. इसके बाद टीम गठित करते हुए आरोपी धर्मेंद्र को रंगे हाथों पकड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details