इंदौर। लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान जारी है. लोकसभा स्पीकर और वर्तमान में इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने मतदान किया. इस दौरान सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस बार भी इंदौर में बीजेपी ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को मुद्दों से भटका रही है.
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने डाला वोट, ईटीवी भारत से की खास बातचीत - Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan
लोकसभा स्पीकर और इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन ने भी मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की है. इस दौरान सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस बार भी इंदौर में बीजेपी ही जीतेगी
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया मतदान
खास बात ये रही कि वोट डालने के लिए भी शंकर लालवानी और सुमित्रा महाजन एक साथ पोलिंग बूथ पहुंचे. सुमित्रा महाजन इंदौर से 8 बार लगातार सांसद रहीं हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने ताई का टिकट काट शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा हैं. जहां उनका मुकबला कांग्रेस के पंकज संघवी से हैं. इंदौर में इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही हैं.
Last Updated : May 19, 2019, 4:47 PM IST