मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में सर्वमान्य नेता का अभाव, यह नाकाम होगा : विजयवर्गीय - इंडियन नेशनल डेवलॉपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलॉपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस (इंडिया) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में सर्वमान्य नेता का अभाव है यह नाकाम होगा."

BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 10:05 PM IST

इंदौर (PTI)।भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलॉपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस (इंडिया) पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि चूंकि अलग-अलग विचारधाराओं की पार्टियों के इस गठजोड़ का कोई एक सर्वमान्य नेता नहीं है, इसलिए यह असफल होगा. विजयवर्गीय की यह टिप्पणी विपक्षी गठबंधन की मुंबई में बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली बैठक से पहले आयी है. इस दो दिवसीय बैठक में विपक्षी नेताओं के 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति तथा अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को हल करने पर चर्चा करने की संभावना है.

विपक्षी गठबंधन कैसे सफल होगा: कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि "देश का इतिहास बताता है कि अलग-अलग विचारधाराओं की पार्टियों का गठबंधन कभी सफल नहीं होता. विपक्षी गठबंधन इंडिया का कोई एक सर्वमान्य नेता नहीं है, इसमें शामिल पार्टियों के सभी नेता खुद गठबंधन के नेता के रूप में पेश करते हैं. जब ये सब लोग नेता हैं, तो विपक्षी गठबंधन कैसे सफल हो सकता है."

गठबंधन 'इंडिया' पर निशाना:पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रसाई गैस के सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है कि यह फैसला विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बीते दो महीने में हुई केवल दो बैठकों के प्रभाव का परिणाम है. विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में जून में हुई थी जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई जहां 28 विपक्षी दलों के इस गठबंधन को 'इंडिया' नाम दिया गया था.

राहुल गांधी को लेकर घेरा: विजयवर्गीय ने बनर्जी पर पलटवार करते हुए दावा किया कि इस विपक्षी गठबंधन की दो बैठकें होने के बीच पश्चिम बंगाल में कम से कम 200 महिलाओं से बलात्कार और आठ-दस लोगों की हत्या हो चुकी है. उन्होंने कहा, "बनर्जी को पहले इन आपराधिक घटनाओं पर जवाब देना चाहिए." विजयवर्गीय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनके उस दावे को लेकर हमला भी बोला जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन ने भारत की जमीन हड़प ली है. भाजपा महासचिव ने दावा किया है, "इसका प्रमाण हमारे पास है कि राहुल जी ने चीन से अब तक कितनी आर्थिक सहायता ली है. वह पहले जरा स्पष्ट करें कि चीन से उनकी इतनी दोस्ती क्यों है और चीन उन पर इतना पैसा क्यों खर्च कर रहा है?"

ये भी खबरें यहां पढें:

कांग्रेस नेताओं के दावे पर कटाक्ष: विजयवर्गीय ने कहा, "दुर्भाग्य की बात है कि भारत का विपक्ष हमारे दुश्मन देश की भाषा बोलता है." राहुल गांधी के देश का अगला प्रधानमंत्री बनने को लेकर कांग्रेस नेताओं के दावे पर कटाक्ष करते हुए भाजपा महासचिव ने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर इस बात से अच्छा मजाक कुछ भी नहीं हो सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details