इंदौर। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए इंदौर पुलिस लगातार दिन-रात तैनात होकर लोगों से सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. पिछले एक महीने की बात की जाए तो इंदौर में सख्ती से लॉकडाउन के चलते जो चौराहे-तिराहे लॉकडाउन से पहले हमेशा गुलजार रहते थे, उन चौराहों-तिराहों पर अब सन्नाटा पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें-ETV भारत की खबर का असर, विधायक ने अपनी गाड़ी से एक पिता को बेटी से मिलने किया रवाना
इंदौर के हृदय स्थल राजबाड़ा की बात की जाए तो वहां देर रात भी शोरगुल रहता था. चकाचौंध, शोरगुल और चहलकदमी से भरे शहर के राजबाड़ा में लॉकडाउन का ऐसा असर हुआ है कि सन्नाटा ही पसरा हुआ है. वहां अब कुछ नजर आता है तो सिर्फ तैनात पुलिसबल और एक-दो गाड़ियां. पुलिस हमेशा चौकन्नी होकर अपनी ड्यूटी करते हुए पूरे इलाके में नजर बनाए हुए हैं. साथ ही वहां से आने-जाने वाली हर एक गाड़ी की चेकिंग कर रही हैं.