इंदौर। हॉटस्पॉट इंदौर में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा. हालांकि तीसरे चरण के लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण की स्थिति देखते हुए यहां तय नहीं है कि जून माह में भी लॉकडाउन कब खुलेगा. इधर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि तीसरे चरण के लॉकडाउन के खत्म होने के बाद इंदौर में लगातार लॉकडाउन जारी रहेगा.
इंदौर में मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन, कलेक्टर ने कहा आगे की स्थिति देखकर लेंगे फैसला - Indore news
इंदौर में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा. कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि तीसरे चरण के लॉकडाउन के खत्म होने के बाद इंदौर में लगातार लॉकडाउन जारी रहेगा.
कलेक्टर का कहना है कि जून में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति रहती है. उसे देखकर ही आगे कोई निर्णय लिया जा सकता है. अभी समय बताना संभव नहीं है. गौरतलब है देश के कई शहरों में तीसरे चरण के लॉकडाउन की समाप्ति के बाद कुछ चीजों को लेकर राहत मिलने वाली है, लेकिन मध्यप्रदेश के रेड जोन जिलों में तीसरे चरण के लॉकडाउन के बाद भी स्थिति पहले जैसे ही रहने वाली है.
फिलहाल माना जा रहा है कि लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद भी 30 मई तक रहेगा. इस बीच मध्यप्रदेश में सभी से विचार-विमर्श के बाद राज्य सरकार ने कुछ बिंदु तय किए हैं, जो केंद्र को भेजे जाएंगे. लेकिन इस सबके बावजूद फिलहाल संक्रमित क्षेत्रों और संक्रमित शहरों में आम लोगों को लॉकडाउन से फिलहाल कोई भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.