इंदौर। इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई है, ताकि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सकें. वहीं इस लॉकडाउन का असर शहर में देखने को मिल रहा है. कई प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद नजर आए. भीड़भाड़ वाले बाजारों में भी सन्नाटा छाया रहा. हालांकि इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुबह से ही मोर्चा संभाल रखा है, जहां सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमने वालों की जांच की जा रही है.
शहर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल-कॉलेज और निजी कंपनियों के दफ्तर बंद रहे. हालांकि पीएससी की परीक्षा देने निकले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देखकर जाने दिया गया.
जानिए आर्थिक राजधानी में LOCKDOWN के क्या हैं हालात
इंदौर शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बाद एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया. इस दौरान पुलिस ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया.
राजधानी टोटल LOCK: 3000 की संख्या में पुलिस बल तैनात
सुबह से पुलिस ने संभाला मोर्चा, कई स्थानों पर की गई चेकिंग
शहर में पुलिस ने आज सुबह से ही मोर्चा संभाल रखा है. प्रमुख चौराहों और कई स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर बेवजह घूमने वाले लोगों की धरपकड़ की जा रही है. सुबह 10 बजे तक दूध बेचने वाले और अखबार बांटने वालों को लॉकडाउन में छूट दी गई थी.
शहर में आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को भी लॉकडाउन में घर तक जाने की छूट दी गई. इसके लिए रिक्शा को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पीएससी परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े रहने की अनुमति दी गई है.