इंदौर। लोटस वैली के नाम से मशहूर गुलावट में लॉकडाउन के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है. कभी देशी-विदेशी पर्यटकों के शोरगुल से सरोबर थी ये वैली अब चिड़ियों की चहचहाट से गूंज रही है. बता दें कि लोटस वैली में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती थी लेकिन लॉकडाउन के कारण वहां अब कोई भी नहीं आ रहा है. लेकिन इस दौरान विदेशी पक्षियों का जमघट जरूर लगा हुआ है.
लोटस वैली में पसरा सन्नाटा, विदेशी पक्षियों ने बनाया अपना आशियाना
मध्य प्रदेश में अपने गुलाब और कमल के फूलों की खेती के लिए मशहूर लोटस वैली में इन दिनों देशी-विदेशी पर्यटकों का शोर गायब है, लेकिन इस दौरान यहां विदेशी पक्षियों का जमघट जरूर लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में क्या आप हो रहे हैं बोर ? यहां देखिए ग्वालियर के पर्यटक स्थलों की खूबसूरत तस्वीरें...
लोटस वैली के नाम से मशहूर गुलावट में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. लोटस वैली में एक समय पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता था और शनिवार-रविवार यहां काफी पर्यटक घूमने के लिए आते थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान अब यहां पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. लेकिन इस सन्नाटे के बीच देश-विदेश के पक्षियों का यहां जमघट लगा हुआ है. बता दें, लोटस वैली में विदेशों के कई पक्षी अभी भी विचरण कर रहे हैं. आमतौर पर ग्रेहैरान, गच पाव ,लांग टेल , यहां पर रुके हुए हैं.
आमतौर पर ये पक्षी अप्रैल और मई के शुरुआती समय में ही यहां से निकलकर अपने देशों की ओर चले जाते हैं. लेकिन इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और प्रदूषण भी काफी कम है, जिस वजह से पक्षियों ने अभी तक लोटस वैली को ही अपना घर बनाया हुआ है. वहीं जून-जुलाई के महीने में और कई विदेशी पक्षी भी यहां आ जाएंगे.
गुलाब और कमल की खेती के लिए मशहूर गुलावट
बता दें, लोटस वैली मध्य प्रदेश में अपने गुलाब और कमल के फूलों की खेती के लिए मशहूर है और इसी वजह से गुलावट का नाम लोटस वैली पड़ा है. लॉकडाउन के पहले यहां पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती थी, फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में कब से गुलावट में पर्यटक आते हैं.