इंदौर। शहर में हाल ही में पित्रेश्वर हनुमान धाम को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की वजह से स्थानीय लोगों पर मुसीबत खड़ी हो गई है. इस धार्मिक पर्यटन स्थल को विकसित करने में अब विरोध भी शुरू हो गया है. इस जगह को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है, जिसके लिए स्थाई और अस्थाई पट्टा धारकों को हटाने की मुहिम शुरू की जा चुकी है. हालांकि इस कार्रवाई से रहवासियों ने अखिल भारतीय बलाई समाज की अगुवाई में मोर्चा खोल दिया है.
प्रशासन की कार्रवाई से घबराए रहवासी, संभागायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन - Jamburi Hapsi Panchayat
इंदौर शहर के तीर्थ स्थल के रूप में विकसित हो रहे पित्रेश्वर धाम की वजह से स्थानीय लोगों पर मुसीबत आ पड़ी है. प्रशासन ने स्थानीय पट्टा धारकों को अपना मकान खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है, जिससे परेशान होकर उन्होंने मोर्चा खोल दिया है.
स्थानीय पट्टा धारकों ने खोला मोर्चा
दरअसल पित्रेश्वर धाम की वजह से स्थानीय पट्टा धारकों को अपना मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है. नोटिस में अंतिम तारीख 13 मार्च 2020 दी गई है. परेशान रहवासियों ने संभाग आयुक्त कार्यालय पर जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान प्रशासनिक कार्रवाई को रुकवाने की मांग की गई.
जंबूरी हप्सी पंचायत ने इन लोगों को यहां पर सरकारी पट्टे दिए थे, जिस पर इन्होंने पक्के मकान बनवाए थे. सालों से यहां निवास कर रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने नोटिस जारी किया.
Last Updated : Mar 12, 2020, 8:09 PM IST