इंदौर। शहर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने एक महिला का रस्सी से गला घोटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हत्या की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
फुटपाथ पर सो रही महिला को पहले घसीटा, फिर फंदा डाल घोंटा गला, CCTV में कैद लाइव मर्डर - indore news
इंदौर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने फुटपाथ पर सोने वाली महिला की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि एमवाय हॉस्पिटल के सामने फुटपाथ पर सोने वाली महिला की बदमाश ने देर रात रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. ये पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाश ने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया. तकरीबन 2:30 मिनट में बदमाश ने महिला का गला घोट दिया और जब तक महिला की मौत नहीं हुई, वो महिला का गला दबाए रहा. वहीं महिला ने बदमाश के चुंगल से बचने का काफी प्रयास भी किया, लेकिन बदमाश के द्वारा इस तरह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया कि महिला की मौत गई, वहीं घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह से कार्रवाई करती है. वहीं इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र में भी पिछले दिनों ऐसा ही एक हत्याकांड सामने आया था और वहां भी घटना क्रम सीसीटीवी में कैद हुआ था और उसी के आधार पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.