मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में 'मिनी मुंबई'! MDMA ड्रग्स केस में एक और आरोपी गिरफ्तार - एमडीएमए ड्रग्स मामला इंदौर

बहुचर्चित एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई है. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Beams are opened one by one
एक के बाद एक खुल रही है कड़ियां

By

Published : Jan 29, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 9:46 PM IST

इंदौर।एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस ने नासिक और मुंबई से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इन्हीं आरोपियों की निशानदेही पर एक और आरोपी को एमडीएम ड्रग्स के मामले में पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस उस आरोपी से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की निशानदेही पर और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता हैं.

एक के बाद एक खुल रही है कड़ियां

इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार एमडीएमए ड्रग्स तस्करी मामले में आरोपियो की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में एक अन्य आरोपी मोईन खां को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई के एमडीएमए तस्कर से एमडीएमए ड्रग्स खरीदकरों को क्राइम ब्रांच पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. ड्रग्स आरोपी वसीम खान को बेचना बताया गया चूंकि आरोपी वसीम से की गई पूछताछ में उसने एमडीएमए ड्रग्स, मुंबई के मोईन से खरीदना बताया था. अत पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मोईन खान के नाम का खुलासा होने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.

पांच दिन की रिमांड पर आरोपी

गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसका 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी मोईन खान से विस्तृत पूछताछ करेगी.

एमडीएमए ड्रग्स में कई कनेक्शन में जुटी है जांच में

फिलहाल इस पूरे ही मामले में पुलिस ने पूर्व में भी कई आरोपियों को पकड़ा है और उससे भी लगातार पूछताछ की जा रही है. पूर्व में नासिक और मुंबई के आरोपियों को पकड़ा है और उन्हीं की निशानदेही पर एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों ने कई ड्रग्स के बारे में जानकारी दी है उन्हें भी जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है और पुलिस को अनुमान है कि जल्दी इस पूरे मामले में कई और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. अतः पुलिस की विभिन्न टीमें महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात में डेरा डाले हुए हैं और कुख्यात ड्रग्स तस्करों की भी तलाश में जुटी है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details